By: Aajtak.in
AI बॉट्स लगातार चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर इन बॉट्स की बनाई तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. इसमें Midjourney का नाम सबसे ऊपर है.
ऐसे कई बॉट्स हैं, जो अलग-अलग तरह की तस्वीरें बना रहे हैं. ऐसे ही एक बॉट से हमने फ्यूचर में स्पेस स्टेशन, पृथ्वी और इंसानों को लेकर फोटो बनाने के लिए कहा.
बॉट ने कुछ बेहतरीन तस्वीरें क्रिएट की हैं. अच्छी बात ये है कि इन तस्वीरों को ये बॉट्स एडिट नहीं करते हैं बल्कि पूरी तरह से क्रिएट करते हैं.
बॉट की बनाई कुछ तस्वीरें तो काफी बेहतरीन हैं, लेकिन कुछ किसी कार्टून की तरह लग रही हैं. इन तस्वीरें में AI ने फ्यूचर के स्पेस स्टेशन को दिखाया है.
वहीं कुछ फोटोज स्पेस से पृथ्वी के नजर आने की हैं. इन फोटोज में दिखाया गया है कि किसी स्पेस स्टेशन से पृथ्वी कैसी दिखेगी.
पिछले साल के अंत में Open AI ने ChatGPT लॉन्च किया. इस चैटबॉट के लॉन्च होने के बाद से AI बॉट्स चर्चा में हैं.
वैसे तो Open AI के पास भी एक बॉट मौजूद है, जो तस्वीरें क्रिएट करता है. लेकिन Dall-E की बनाई तस्वीरें उतनी परफेक्ट नहीं हैं, जितनी Midjourney की हैं.
शुरुआत में Midjourey फ्री ट्रायल यूज करने दे रहा था, लेकिन अब कंपनी ने अपनी सर्विस को लगभग पेड कर दिया है. इसके सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 10 डॉलर से है.
फ्यूचर में स्पेस स्टेशन कैसे होंगे और वहां इंसान कैसे रहेंगे? इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसे में आप इन फोटोज को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखें, तो ज्यादा बेहतर होगा.