28 Jan, 2023 By: Aajtak

खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन्स? शरीर में लगेंगे SIM और चिप! 

फ्यूचर में कैसा होगा फोन? 

फ्यूचर में स्मार्टफोन्स कैसे होंगे? ये सवाल कई बार मन में आता है, लेकिन इसका सटीक अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन्स? 

हर दिन बदलती ये टेक्नोलॉजी हो सकता है कि किसी रोज स्मार्टफोन की जरूरत ही खत्म कर दे. यानी हम इसकी जगह कोई और प्रोडक्ट यूज करने लगें.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे? 

इस कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है. क्योंकि मार्केट लीडर्स और एक्सपर्ट्स इस पर विचार कर रहे हैं और शायद इस पर काम भी हो रहा हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

NOKIA के CEO ने क्या कहा? 

पिछले साल  Nokia के CEO Pekka Lundmark ने इस ओर इशारा भी किया था. उनका मानना था कि 6G आने तक स्मार्टफोन्स खत्म हो सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

6G आने पर खत्म हो जाएगा फोन?

उन्होंने कहा था कि 6G की लॉन्चिंग तक शायद स्मार्टफोन्स कॉमन इंटरनेटफेस ना रहें. हम इन्हें किसी और रूप में यूज कर रहे हों. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है संभावनाएं? 

शायद इनकी जगह हमारी बॉडी में चिप्स और सिम कार्ड्स लगाए जाने लगें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इलेक्ट्रॉनिक टैटूज भी हैं ऑप्शन

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का भी ऐसा ही मानना है. उन्होंने भी कहा था कि आने वाले वक्त में इलेक्ट्रॉनिक टैटूज फोन्स की जगह ले सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दिमाग में लगेगी चिप? 

Elon Musk की कंपनी Neuralink भी ब्रेच चिप्स पर काम कर रही है. इसके बाद चीजें शायद सिर्फ सोचने से ही हो जाएं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सोचने से होगा काम! 

इसके लिए हमें पूरे दिन फोन लेकर घूमना ही ना पड़े. हम केवल अपने दिमाग में सोचे और दूसरे यूजर तक हमारा मैसेज पहुंच जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram