दुनिया में सबसे सस्ता iPhone 15 कहां मिलेगा?

ये है लिस्ट

13 Sep 2023

Aajtak.in

ऐपल ने अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही दुनियाभर में इसकी कीमतें सामने आ गई हैं. इस सीरीज में कंपनी ने चार नए iPhone लॉन्च किए हैं. 

चार नए iPhone हुए लॉन्च

इस सीरीज का बेस वेरिएंट यानी iPhone 15 अलग-अलग कीमत पर दुनियाभर में मिल रहा है. भारत में इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. 

भारत में कितनी है कीमत? 

ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं अमेरिका में ये फोन 799 डॉलर का है. भारतीय रुपये में ये कीमत 66,208 रुपये होती है. 

अमेरिका में कीमत

यूनाइटेड किंगडम यानी UK में आप iPhone 15 के बेस वेरिएंट को 799 पाउंड में खरीद सकते हैं. भारतीय रुपये में ये कीमत लगभग 82,592 रुपये होती है. 

UK में प्राइस

कई लोगों को लगता है कि दुबई में सबसे सस्ता iPhone मिलता है. यहां iPhone 15 की कीमत 3399 दिरहम (लगभग 76,687 रुपये) है. 

दुबई में कितना है दाम? 

चीन में iPhone 15 का बेस वेरिएंट 5999 युआन (लगभग 69342.98 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है.

चीन में कितना है दाम? 

वियतनाम में iPhone 15 की कीमत VND 22,999,000 है. भारतीय रुपये में ये कीमत लगभग 78955 रुपये के बराबर होती है.

वियतनाम में प्राइस

थाईलैंड में iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 32,900 Thai Baht में आता है. भारतीय रुपये में ये कीमत 76,323.59 रुपये होती है. 

थाईलैंड में कितने का है? 

यानी iPhone 15 सिर्फ अमेरिका और चीन में भारत के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ता है. इसके अतिरिक्त ज्यादातर जगहों पर इसकी कीमत भारतीय रुपये के बराबर ही है.

भारत जितनी ही है कीमत