क्रिकेट लवर्स सावधान! 

आपको भी आया क्या World Cup के फ्री टिकट का मैसेज?

08 Sep  2023

Aajtak.in

ICC Cricket World Cup 2023 की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है. इस दौरान कुल 48 वनडे मैच होंगे, जो 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. ऐसे में कहीं आप फ्री टिकट वाले स्कैम में ना फंस जाएं. 

अक्टूबर से शुरू है वर्ल्ड कप 

दरअसल, भारतीयों का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इस क्रेज का फायदा स्कैमर्स भी उठा सकते हैं और Free World Cup Ticket के जैसा लालच देकर लोगों को ठग सकते हैं. 

भारत में क्रिकेट का क्रेज 

दरअसल, स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को ठगने का काम करते रहे हैं. साथ ही उनका बैंक खाता तक खाली कर देते हैं. 

बैंक खाता हो सकता है खाली

कंप्यूटर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर फर्म McAfee ने कुछ ऑनलाइन स्कैम से दूर रहने को कहा है. ये साइबर फ्रॉड वर्ल्ड के फ्री टिकट और डिस्काउंट आदि शामिल हैं. इनसे सावधान रहें. 

फ्री टिकट का लालच 

McAfee के मुताबिक, क्रिकेट ऑनलाइन स्कैम के अंदर टिकट बुकिंग, टिकट पर डील्स, फ्री टिकट और टिकट डाउनलोड के नाम पर ठगी हो सकती है. 

ऑनलाइन स्कैम 

 McAfee के मुताबिक, कई स्कैमर्स टिकट पर डिस्काउंट और अट्रैक्टिवट डील का फ्रॉड चला रहे हैं, ऐसे स्कैम से सावधान रहें. 

फर्जी टिकट से सावधान

वर्ल्ड कप के क्रेज का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के बीच में फर्जी कॉन्टैस्ट भी करा सकते हैं. ऐसे में वह यूजर्स की जरूरी डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं. आखिर में बैंक खाते तक में सेंध लगा सकते हैं.

फर्जी प्रतियोगिता 

वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले मैच भारत के अलग-अलग शहरों में होंगे. ऐसे में यूजर्स को टिकट के साथ मुफ्त में ट्रैवल कराने का भी लालच दे सकते हैं. इसके बाद वे लोगों को ठग सकते हैं. 

ट्रैवल के नाम पर ठगी 

क्रिकेट प्रेमी को ठगने के लिए फर्जी डाउनलोड का सहारा ले सकते हैं. कई क्रिकेट प्रेमी पुराने वीडियो भी देखते हैं. ऐसे में स्कैमर्स फर्जी साइट का सहारा लेकर वीडियो डाउनलोड की सुविधा देकर स्पाई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. 

फर्जी डाउनलोड से बचें