आखिर क्यों नहीं लॉन्च हुआ गेम?
Free Fire के भारत में रिलॉन्च के लिए गेमर्स को अभी और इंतजार करना होगा. पहले ये गेम 5 सितंबर को लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया है.
भारत सरकार ने पिछले साल इस गेम को अन्य 53 ऐप्स और गेम्स के साथ बैन कर दिया था. उस वक्त से ही Garena Free Fire की वापसी में लगी हुई थी.
Garena ने Free Fire के आधिकारिक Instagram अकाउंट से गेम की रिलॉन्च की कन्फर्म किया है. साथ ही कंपनी ने गेम की वापसी में हो रही देरी की वजह भी बताई है.
गरेना ने बताया कि रिलॉन्चिंग में देरी इसलिए हो रही, ताकि Free Fire India के फैन्स को बेस्ट एक्सपीरियंस शुरुआत से ही मिल सके.
कंपनी ने बताया है कि वे गेम प्ले को रिडिफाइन कर रहे हैं. इसके साथ ही लोकलाइजेशन को भी पूरा किया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने लोकलाइजेशन का प्रॉसेस पूरा नहीं किया है.
सिंगापुर की कंपनी ने लोकलाइजेशन के लिए भारतीय फर्म Yotta से पार्टनरशिप की है. इससे गेम से जुड़े भारतीय यूजर्स का डेटा देश में ही सेव किया जा सकेगा.
Free Fire पर आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी OTP वेरिफिकेशन और इन-गेम रिस्ट्रिक्शन जैसे नए फीचर्स जोड़ रही है.
इसके अलावा प्ले टाइम को माइनर्स के लिए 3 घंटे और दूसरे यूजर्स के लिए 6 घंटे पर लिमिट कर दिया जाएगा. यानी इससे ज्यादा देर तक कोई गेम नहीं खेल सकेगा.
साथ ही फ्री फायर यूजर्स को ब्रेक रिमाइंडर और वर्चुअल गेम अनाउंसमेंट जैसी सुविधाएं भी देगा. कंपनी ने बताया है कि गेम अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होगा.