07 Dec 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है, जिसे बड़ी संख्या में टीयर-2 और टीयर-3 शहर में खेलना पसंद किया जाता है.
गेम में गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, पेट्स और इमोट्स जैसी कई गुडीज मिलती हैं. इन गुडीज को आप मैच में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन गुडीज को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.
चूंकि, सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए वे दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड है.
इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. कोड रिडीम करने के लिए आपको reward.ff.garena.com पर जाना होगा.
यहां आपको आधिकारिक अकाउंट के जरिए लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपको लेटेस्ट कोड लिखकर उसे सबमिट करना होगा.
अगर कोड पहले यूज नहीं हुआ है, तो आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा. ध्यान रहे कि आप गेस्ट अकाउंट से कोड्स को रिडीम नहीं कर पाएंगे.
RDNAFV2KX2CQ, FFV2TSQ7XVKK, AYNFFQPXTW9K, FFW4FST9FQY2, FW2KQX9MFFPS
FFWSY2MSFXQK, FREEFIREMAX2024, 6AWMGPMKL4K8, WINTERFEST2024, FFMAX0123ABCD