07 Aug 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. इस बैटल रॉयल गेम को टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
इस गेम को आप लो स्पेक्स वाले फोन पर भी आसानी से खेल सकते हैं. इसमें कई गुडीज मिलती हैं, जिनका इस्तेमाल आप गेम में कर सकते हैं.
हम गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, इमोट्स और पेट्स जैसी गुडीज की बात कर रहे हैं. इसके लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं.
डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से खरीदी जाती है. चूंकि, सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं, इसलिए वे दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं.
ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Codes हैं. इन कोड्स को गेम डेवलपर्स हर दिन रिलीज करते हैं, जिन्हें रिडीम करना होता है.
इन्हें रिडीम करने के लिए प्लेयर्स को reward.ff.garena.com पर जाना होगा. यहां आप सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से लॉगइन कर सकते हैं.
इसके बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड को सबमिट करना होगा. अगर कोड पहले यूज नहीं हुआ है, तो आपको इसका रिवॉर्ड मिल जाएगा.
Z9H5Q6A8E7R4U1K3, T4S1D8R6V5N2M3Q7, M6N3Y4H2G8L1O9R5, E5R1T3Y6U4O9P2I7, H6R1G4Y2O8K3L9I7
I4O5R6P1H7K2D3S0, Q5D6W0E4R7G8Y3H1, B1M7O5Q6H7P3D1S9, L5Z7Q0P8E7I2U6K4, Q1W4E6R3T5Y6O7I8