04 Dec 2024
मोबाइस गेम Free Fire Max काफी पॉपुलर है. इस रॉयल बैटल गेम को टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी पसंद किया जाता है.
गेम में आपको कई सारी गुडीज मिलती हैं. हम गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, इमोट्स और पेट्स जैसी गुडीज की बात कर रहे हैं.
इन गुडीज को खरीदने के लिए डायमंड खर्च करना होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.
चूंकि, सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए वे दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Code है.
रिडीम कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं. इन्हें कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. रिडीम कोड यूज करने पर आपको फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे.
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको reward.ff.garena.com जाना होगा. यहां आप आधिकारिक अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि गेस्ट अकाउंट से आप रिडीम कोड यूज नहीं कर पाएंगे. लेटेस्ट कोड सबमिट करने पर आपको रिवॉर्ड अपने अकाउंट में मिल जाएगा.
CTLQF6ZHXARJ, FFWST4NYM6XB, FV4SF2CQFY9M, GXFT7YNWTQSZ, FFXCY2MSF7PY
FTY7FGN4XKHC, RDNAFV2KX2CQ, 590XATDKPVRG28N, 2W9FVBM36O5QGTK, BMD8FUSQO4ZGINA