Free Fire Max में मिलेंगे फ्री रिवॉर्ड्स, इस्तेमाल करें ये Redeem Codes

30 Nov 2024

Free Fire Max पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है, जिसे सस्ते फोन्स में भी यूज किया जा सकता है. ये गेम टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी पॉपुलर है. 

पॉपुलर है ये मोबाइल गेम 

इसमें आपको कई गुडीज मिलती हैं, जिन्हें आप गेम में यूज कर सकते हैं. हम गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, इमोट्स और पेट्स की बात कर रहे हैं. 

कई गुडीज मिलती हैं 

इन गुडीज को यूज करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करना होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है. 

खर्च करना होगा डायमंड 

चूंकि सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं, इसलिए वे दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Code है. 

रिडीम कोड कर सकते हैं यूज 

इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर यूज कर सकता है. हालांकि, इन्हें गेस्ट अकाउंट से रिडीम नहीं किया जा सकता है. 

इस बात का रखें ध्यान 

रिडीम कोड यूज करने के लिए आपको reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. आप गूगल, फेसबुक या ऐपल ID से लॉगइन कर सकते हैं. 

बहुत आसान है रिडीम करना 

इसके बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड एंटर करना होगा. अगर कोड पहले यूज नहीं हुआ होगा, तो आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा. 

एक बार ही रिडीम होगा एक कोड

FY9MFW7KFSNN – Cobra Bundle, UDHSF2TQFFMK – Flashing Spade, FYSCT4NKFM9X – Blue Lock Wheel Bundle, FFWSY2MSFXQK – Nagi Ring

ये हैं लेटेस्ट कोड 

FXK2NDY5QSMX – Yellow Poker MP40 Skin, GXFT7YNWTQSZ – EVO UMP Gun Skin, VY2KFXT9FQNC – M1887 Golden Glare Shotgun

मिलेगा फ्री रिवॉर्ड