22 Nov 2024
Free Fire Max में आपको कई गुडीज मिलती हैं, जिनका इस्तेमाल आप मैच के दौरान कर सकते हैं. इसमें गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, पेट्स और इमोट्स मिलते हैं.
इन गुडीज को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करना होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.
चूंकि सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं, इसलिए वे दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Code है.
इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. इन कोड्स को आप गेस्ट अकाउंट से रिडीम नहीं कर पाएंगे.
रिडीम करने के लिए आपको reward.ff.garena.com पर जाना होगा. यहां आप गूगल, फेसबुक और Apple ID के जरिए लॉगइन कर सकते हैं.
इसके बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड एंटर करना होगा और उसे सबमिट करना होगा. अगर कोड पहले यूज नहीं हुआ है, तो आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा.
ध्यान रहे कि आप किसी कोड को सिर्फ एक बार ही रिडीम कर सकते हैं. अगर किसी ने आपसे पहले इसे रिडीम कर लिया, तो आपको रिवॉर्ड नहीं मिलेगा.
FFCMCPSEN5MX, FFAC2YXE6RF2, MCPW2D1U3XA3, U8S47JGJH5MG, FFIC33NTEUKA, ZZZ76NT3PDSH
UVX9PYZV54AC, FFCMCPSJ99S3, FF9MJ31CXKRG, XZJZE25WEFJJ, HNC95435FAGJ