12 Feb 2025
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है. इसे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी पसंद किया जाता है. ये गेम लो-स्पेक्स वाले फोन्स पर भी काम करता है.
इसमे गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, पेट्स और इमोट्स जैसी कई गुडीज मिलती हैं. इन गुडीज का इस्तेमाल आप गेम में दूसरे प्लेयर्स के खिलाफ कर सकते हैं.
इन गुडीज को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करना होता है. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.
चूंकि सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए वे दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका Free Fire Max Redeem Code है.
इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर यूज कर सकता है. हालांकि, आप इन्हें गेस्ट अकाउंट से रिडीम नहीं कर सकते हैं.
इन्हें यूज करने के लिए आपको reward.ff.garena.com/en पर लॉगइन करना होगा. यहां लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट कोड एंटर करके सबमिट करना होगा.
FFDMNSW9KG2 – 1875 Diamonds, FFCBRAXQTS9S – Cobra MP40 Skin, FFSGT7KNFQ2X – Golden Glare M1887 Skin
FSTY2KQCFHPX – Cobra Fist, FF6WN9QSFTHX – Red Bunny Bundle, FPSTQ7MXNPY5 – Pirate Flag Emote
XF4SWKCH6KY4 – LOL Emote, FFEV0SQPFDZ9 – Chromasonic MP40, FFPURTQPFDZ9 – Gloo Wall Royale