Free Fire Max Redeem Codes: फ्री मिलेंगे रिवॉर्ड्स, ये है प्रोसेस 

9 Nov 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है और इसे छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है.

छोटे शहरों में भी पॉपुलर 

छोटे शहरों में पसंद आने की एक बड़ी वजह इसका सस्ते फोन में अच्छा सपोर्ट है. हालांकि वीडियो क्वालिटी थोड़ी ज्यादा डाउन हो जाती है. 

सस्ते फोन में भी सपोर्ट 

इस गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खल सकते हैं और जीत सकते हैं. 

ऐसे मिलेंगे गुडीज 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.   

मिलते हैं काम के रिवॉर्ड्स

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है. इसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. इसके लिए रिडीम कोड्स इस्तेमाल करते हैं.  

खर्च नहीं होंगे रुपये

बहुत से लोग  रुपये ना खर्च करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज को हासिल कर सकते हैं.  

कोड के क्या हैं फायदे?  

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

इस्तेमाल करने का तरीका 

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

यहां सब्मिट करें कोड्स 

MCPW2D2WKWF2 FFDBGQWPNHJX VNY3MQWNKEGU XZJZE25WEFJJ FFCMCPSUYUY7E

ये हैं लेटेस्ट कोड 

NPYFATT3HGSQ FFCO8BS5JW2D FFCMCPSGC9XZ 2FG94YCW9VMV FF9MJ31CXKRG

ये भी हैं लेटेस्ट कोड