Free Fire Max में मिल रहे कई रिवॉर्ड्स, ऐसे रिडीम करें कोड्स 

09 June 2026 

Free Fire Max, एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है. इसे शहरों से लेकर गांव तक के लोग खेलते हैं. 

पॉपुलर मोबाइल गेम 

यह गेम लो कंफिग्रेशन यानी बजट स्मार्टफोन में आसानी से काम करती है. इसलिए यह कई लोगों को काफी पसंद भी आता है. 

बजट फोन को भी सपोर्ट 

इसमें कई इन-गेम गुडीज मिलते हैं, जिसमें गन स्किन, ग्लू वॉल, डायमंड, पेट्स और दूसरे आइटम शामिल होते हैं, जिन्हें गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन-गेम गुडीज

इन गुडीज को खरीदने के लिए यूं तो प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं. दरअसल, डायमंड इस गेम की करेंसी होती है, जिसके लिए रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 

खर्च करने पड़ते हैं रुपये 

बहुत से प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका रिडीम कोड्स हैं.

नहीं खर्च करना चाहते हैं रुपये 

फ्री फायर मैक्स में इन कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स अपने लिए कुछ नए आइटम पा सकते हैं. 

कोड्स से फ्री होगा काम

रिडीम कोड को यूज़ करने के लिए आपको  reward.ff.garena.com पर विजिट करना होगा, जहां प्लेयर्स की अपनी आईडी से लॉगइन करना होगा. 

कैसे कर सकते हैं रिडीम? 

एक बार लॉगइन करने के बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड एंट करना होगा और सब्मिट कर दें. कोड सही होने पर रिवॉर्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. 

एंटर करें रिडीम कोड्स 

6CD8F9GH0JK2M4NP 5HIJ6KL7MNP9QRST YZ1AB2C3DE4FG5HI 7KL8MN9PQR0STUVW

ये हैं लेटेस्ट रिडीम कोड

B7D4F9G2HJ3K6MNP 4G6HJ9KL3NM2PQRX Y5ATU7CE8VW1XY2Z Y9ATUV1WX2YZ3BCD S8W9X3Y4Z5B6C7DE F2GH3JKL5MN6P8QR

ये भी हैं रिडीम कोड