Free Fire Max के ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री मिल रहे रिवॉर्ड्स

08 Sep 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह गेम छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में काफी पसंद किया जाता है. 

Free Fire Max गेम

Free Fire Max बजट फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है. 

सस्ते फोन पर भी सपोर्ट  

Free Fire Max मोबाइल गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं. इनसे आप जीत भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

कैसे मिलते हैं गुडीज? 

इस गेम में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.  

काम के हैं ये रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. 

खर्च नहीं होगा एक भी रुपया 

कई प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.  

रिडीम कोड के बेनेफिट्स 

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

इस्तेमाल करना है आसान 

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

सब्मिट कर दें ये प्लान 

FFBCXT45VE56 FFBEH45678UI FFBLZX34ED23 FFDEGR56BVCD FFDFGH567JU8

ये हैं लेटेस्ट कोड 

FFADER34GH76 FFADS3456YHN FFAE56YHGF34 FFAFR5678UJN FFAGTR543ED2

ये भी हैं लेटेस्ट कोड