Free Fire Max में मिल रहे Redeem Codes, ऐसे करें यूज 

08 July 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह गेम छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है. 

पॉपुलर है Free Fire Max

Free Fire Max  बजट फोन यानी लो कंफिग्रेशन वाले फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है. 

सस्ते फोन में भी सपोर्ट  

इस मोबाइल गेम Free Fire Max में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं. इन कोड की मदद से आप भी जीत सकते हैं.

मिलते हैं गुडीज 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.  

गेम में यूजफुल

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली करेंसी की पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं

खर्च होंगे डायमंड

जो प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.  

रिडीम कोड का फायदा 

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

काफी आसान है यूज करना 

एक बार लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

कर दें सब्मिट

FQW3Z98Y7NUB54XE FV7YU3B9X6M2QH8Z F1K9V6B3N8M2SC4X FAS7D6F8G2H3JK5L FP4O8I2U6Y7T5R1E FZ3X6C8V2B9NS7M1 FL9K1J5SH3G2F76S

ये हैं लेटेस्ट कोड

F5P7O3I1U6Y9T4RS F8H2JS3K5L9Q1W4E FB2N4M1Q6W7E9R3T F3Y6X8C2V9B7N1SM FU9I1O3P6Y2T7R5E F4F2G7H3J5K8L1Q9

ये भी हैं लेटेस्ट कोड