6 Jan 2025
Free Fire Max एक पॉपुलर गेम है. छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में इस गेम को काफी पसंद किया जाता है. इसे बजट फोन में खेला जा सकता है. हालांकि गेम की वीडियो क्वालिटी डाउन हो जाती है.
Free Fire Max में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं.
Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.
Free Fire Max की करेंसी असल में डायमंड है. इन डायमंड को असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं.
जो प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
लॉगइन के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. अगर कोड सही रहा तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
FFNYX2HQWCVK FFWST4NYM6XB PFS5Y7NQFV9S XF4SWKCH6KY4 FVTCQK2MFNSK PEYFC9V2FTNN
FFXT7SW9KG2M FFWCY6TSX2QZ FFXMTK9QFFX9 FV4SF2CQFY9M HQK6FX2YT9GG YF6WN9QSFTHX