Free Fire Max पर फ्री मिल रहे रिवॉर्ड्स, ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes

27 Oct 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. इस पर बहुत से लोग रॉयल बैटेल गेम का एक्सपीरियंस लेते हैं. यह छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है. 

पॉपुलर गेम है ये गेम 

बजट और अफोर्डेबल स्मार्टफोन चलाने वालों के लिए भी यह एक अच्छा गेम है, क्योंकि यह लो कंफिग्रेशन वाले मोबाइल पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है.

छोटे शहरों को फायदा 

Free Fire Max गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खल सकते हैं और जीत सकते हैं. 

मिलते हैं कई गुडीज

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.   

बड़े काम के ये रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. 

खर्च नहीं होंगे रुपये 

कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.  

रिडीम कोड के बेनेफिट्स

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

ऐसे इस्तेमाल करें 

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे. 

सब्मिट करें कोड्स 

W4GPFVK2MR2C RRQ3SSJTN9UK FF11HHGCGK3B 8F3QZKNTLWBZ FF7MUY4ME6SC

ये हैं लेटेस्ट कोड 

FF11WFNPP956 WCMERVCMUSZ9 FF10617KGUF9 B6IYCTNH4PV3 SARG886AV5GR

ये भी हैं लेटेस्ट कोड