Free Fire Max में मिलेंगे फ्री रिवॉर्ड्स, यूज करें ये Redeem Codes

24 Nov 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह गेम छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में काफी पसंद किया जाता है.

Free Fire Max पॉपुलर गेम

Free Fire Max बजट फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है. 

बजट फोन पर भी सपोर्ट 

Free Fire Max मोबाइल गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं. इनसे आप जीत भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.

ऐसे मिलते हैं गुडीज 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.  

बड़े काम के ये रिवॉर्ड्स

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं.

खर्च नहीं होंगे रुपये 

कई प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं. 

रिडीम कोड के बेनेफिट्स 

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. अपने अकाउंट का यूज करना होगा.

कैसे यूज करें कोड्स? 

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

आखिर में सब्मिट कर दें 

U8S47JGJH5MG FFIC33NTEUKA ZZZ76NT3PDSH UVX9PYZV54AC

ये हैं लेटेस्ट कोड 

FF11WFNPP956 BR43FMAPYEZZ FFCMCPSEN5MX FFAC2YXE6RF2 MCPW2D1U3XA3

ये भी हैं लेटेस्ट कोड