22 Sep 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह कई जगह काफी पसंद किया जाता है, खासकर छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में.
Free Fire Max लो कंफिग्रेशन वाले फोन यानी बजट फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है.
इस मोबाइल गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं.
Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.
Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं.
बहुत से प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
GY12-3F45-6G7H JKI8-7V65-4E32 RT56-7U8I-9O0P ZA23-4XCD-5V6B BN78-M96H-54T3
PL09-OK87-UJ65 YH67-GT54-FR43 ES21-WQ32-AZ45 JK78-LP90-MN87 CV56-BN09-MK87