19 Aug 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह गेम छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है.
Free Fire Max मोबाइल गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं. इनसे आप जीत भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.
Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं.
बहुत से प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
F2LA-5KR3-1XVH CN4J-K5LE-8RQX O6PT-9XQ2-L7AD KL3M-N7XF-4Q6H 7RXH-VFEG-3ZP4
A9C8-XS2E-4VR7 E8KP-3X6B-N4MA 4YDM-6SGX-5PA3 GV4C-J7UT-6ZK1 JY7K-5D3X-9C2B
Free Fire Max लो कंफिग्रेशन वाले फोन यानी बजट फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है.