free fire max code

Free Fire Max पर फ्री मिलेंगे  रिवॉर्ड्स, ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes  

AT SVG latest 1

12 Nov 2024

free fire max code

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह कई जगह काफी पसंद किया जाता है, खासकर छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में काफी पसंद किया जाता है.

काफी पॉपुलर है गेम

Free Fire Max New Photos 7

Free Fire Max लो कंफिग्रेशन वाले फोन यानी बजट फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है. 

बजट फोन पर भी अच्छा सपोर्ट 

Free Fire Max New Photos

इस मोबाइल गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं.

कैसे मिलते हैं गुडीज?  

Free Fire Max New Photos 8

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.  

काम के हैं ये रिवॉर्ड्स 

Free Fire Max New Photos 6

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. 

खर्च नहीं होंगे रुपये 

Free Fire Max New Photos 5

बहुत से प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं. 

रिडीम कोड के बेनेफिट्स 

Free Fire Max New Photos 3

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा. 

कोड्स का ऐसे करें इस्तेमाल  

Free Fire Max New Photos 4

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.

ऐसे सब्मिट करें कोड्स 

Free Fire Max New Photos 2

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

ये हैं लेटेस्ट कोड 

cropped free fire max photo 6

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

ये भी हैं लेटेस्ट कोड