01 Dec 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर गेम है. रॉयल बैटेल गेम कई जगह काफी पसंद किया जाता है, खासकर छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसी सिटी में.
लो कंफिग्रेशन वाले फोन यानी बजट फोन पर भी Free Fire Max गेम को आसानी से खेला जा सकता है. लो बजट फोन में वीडियो क्लालिटी डाउन हो जाती है.
Free Fire Max में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं.
Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक खास तरीका भी है.
Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं.
बहुत से प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.
Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का यूज करना होगा.
एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
590XATDKPVRG28N 2W9FVBM36O5QGTK BMD8FUSQO4ZGINA O74JF9YC6HXKGDU AJEBVGL3ZYTKNUS
O74JF9YC6HXKGDU AJEBVGL3ZYTKNUS 68SZRP57IY4T2AH V8CI2B3TL6QYXG7 WOPLMFJ4NTDHR3V