Free Fire Max के ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे रिवॉर्ड्स

04 Aug 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटेल गेम है. यह गेम छोटे शहरों यानी टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में काफी पसंद किया जाता है. 

ये है एक पॉपुलर गेम

Free Fire Max लो कंफिग्रेशन वाले फोन यानी बजट फोन पर आसानी से खेला जा सकता है. हालांकि ग्राफिक्स क्वालिटी थोड़ी डाउन हो जाती है.  

सस्ते फोन पर भी सपोर्ट 

Free Fire Max मोबाइल गेम में कई गुडीज मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके प्लेयर्स गेम्स को आसानी से खेल और जीत सकते हैं. इनसे आप जीत भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.

मिलते हैं गुडीज 

Free Fire Max में गन, ग्लू वॉल, पेट्स, इमोट्स और दूसरी गुडीज को खरीद सकते हैं. वैसे तो इन्हें खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.  

गेम में काफी काम आते हैं

Free Fire Max की करेंसी डायमंड है, जिसे असली रुपयों में पेमेंट के बदले खरीदना पड़ता है. हालांकि कई प्लेयर्स रुपये ना खर्च करके कुछ ट्रिक्स लगाते हैं. 

खर्च नहीं होंगे रुपये 

बहुत से प्लेयर्स रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, वे लोग रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वह डायमंड जीत सकते हैं और गुडीज हासिल कर सकते हैं.  

रिडीम कोड के बेनेफिट्स 

Free Fire Max के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. अपने अकाउंट का यूज करना होगा.

आसान है इस्तेमाल करना 

एक लॉगइन करने के बाद यूजर्स को लेटेस्ट कोड का इस्तेमाल करना होगा और फिर उसे सब्मिट करना होगा. कोड सही रहा, तो 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे. 

आखिर में कर दें सब्मिट 

OIKJ-U765-4RED LKOP-09IJ-N8UH QAZX-SWED-CVFR CDE3-4VBG-6TRE ZXSD-CVFG-T56T QWER-TYUI-OPAS

ये हैं लेटेस्ट कोड 

EDFR-TGHY-UJKI TGBN-HYUJ-MKLO IUYT-REWS-DFGH PLKM-UJNY-HBGT VFR4-CDER-XZAQ MNJH-YU78-90OP

ये भी हैं लेटेस्ट कोड