09 May 2024
Free Fire Max में आप Redeem Code का इस्तेमाल करके कई इन-गेम गुडीज हासिल कर सकते हैं. डेवलपर्स हर दिन कुछ कोड्स रिलीज करते हैं, जिन्हें आप यूज कर सकते हैं.
अगर आपने इस गेम को खेला होगा, तो आपको पता होगा कि Free Fire Max में गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन समेत कई इन-गेम गुडीज मिलती हैं.
इन गुडीज का इस्तेमाल आप गेम में दूसरों से जीतने के लिए कर सकते हैं. ये वेपन और स्किन आपको एक्स्ट्रा पावर देते हैं. हालांकि, इन्हें डायमंड से खरीदना होता है.
डायमंड फ्री फायर मैक्स की इन गेम करेंसी है, जिसके लिए असली पैसे खर्च करने होते हैं. चूंकि प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो वे रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते हैं.
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट reward.ff.garena.com पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन आधिकारिक अकाउंट से करना होगा.
गेस्ट अकाउंट से आप रिडीम कोड यूज नहीं कर सकते हैं. इसके बाद आपको लेटेस्ट कोड एंटर करना होगा और उसे सब्मिट करना होगा.
अगर कोड सही रहा, तो आपके अकाउंट में अगले 24 घंटों में रिवॉर्ड क्रेडिट हो जाएगा. ध्यान रहे कि इस कोड का इस्तेमाल आप एक बार ही कर सकते हैं.
YQ2WS3EDRCTYG, BHUNHINKI98UY, HIOO0LKMNBVCX, S45TGHJU7YTFVBYTEVE, NJKIUY6ZQ21QSX
CDE3E4RFGVBNH, YT65YHBHJIKOLK, M4LPOIUYHGFCXS, DRTT5RE2SQ234R, FVGHY6T5RFVGBH