Free Fire Max में मिल रहे गिफ्ट और रिवॉर्ड्स, यूज करें Redeem Codes

30 Apr 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल गेम है, जिसे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ये गेम फ्री फायर का बेहतर वर्जन है.

काफी पॉपुलर है ये गेम 

अगर आपने इस गेम को खेला होगा, तो आपको मालूम होगा कि गेम में गन स्किन, वेपन, ग्लू वॉल समेत कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जो एक प्लेयर को मजबूत करते हैं. 

कई आइटम्स मिलते हैं 

इन सभी इन-गेम आइटम्स के लिए आपको डायमंड खर्च करना होता है, जो इन-गेम करेंसी है. इस करेंसी को खरीदने के लिए आपको असली पैसे खर्च करने होते हैं. 

खर्च करने होते हैं डायमंड 

आप दूसरे तरीकों से भी इन-गेम आइटम्स को हासिल कर सकते हैं, जिसमें से एक रिडीम कोड है. डेवलपर्स हर दिन कुछ कोड्स को रिलीज करते हैं, जो फ्री रिवॉर्ड के साथ आते हैं. 

रिडीम कोड से मिलेंगे फ्री रिवॉर्ड

12 डिजिट के इन कोड्स को रिडीम करने के लिए reward.ff.garena.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा. 

कैसे करना होगा यूज? 

ध्यान रहे कि आप रिडीम कोड को गेस्ट अकाउंट से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट कोड्स को एंटर करना होगा. 

इस बात का रखें ध्यान

कोड कन्फर्म होन के बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा. अगर आपका कोड सही होगा, तो अगले 24 घंटों में रिवॉर्ड आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. 

24 घंटे में मिलेगा रिवॉर्ड 

P4TQZD8LW7RB1JXF, 6KQ9R7P2ZM3YDHGX, N5V6RM3HBZFCP1XK, 2YV7BGTF3KH9PZCR, 8XTD5NYQFZ1PV3M6

ये हैं लेटेस्ट कोड्स 

W1KG78CR4B6FTJXZ, L9PZVCT7WY3XBH4K, QJRV3W7KHG5X1YB9, 4G17ZK6W8NYXF2RT

इन्हें कर सकते हैं ट्राई