30 Apr 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल गेम है, जिसे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ये गेम फ्री फायर का बेहतर वर्जन है.
अगर आपने इस गेम को खेला होगा, तो आपको मालूम होगा कि गेम में गन स्किन, वेपन, ग्लू वॉल समेत कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जो एक प्लेयर को मजबूत करते हैं.
इन सभी इन-गेम आइटम्स के लिए आपको डायमंड खर्च करना होता है, जो इन-गेम करेंसी है. इस करेंसी को खरीदने के लिए आपको असली पैसे खर्च करने होते हैं.
आप दूसरे तरीकों से भी इन-गेम आइटम्स को हासिल कर सकते हैं, जिसमें से एक रिडीम कोड है. डेवलपर्स हर दिन कुछ कोड्स को रिलीज करते हैं, जो फ्री रिवॉर्ड के साथ आते हैं.
12 डिजिट के इन कोड्स को रिडीम करने के लिए reward.ff.garena.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा.
ध्यान रहे कि आप रिडीम कोड को गेस्ट अकाउंट से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट कोड्स को एंटर करना होगा.
कोड कन्फर्म होन के बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा. अगर आपका कोड सही होगा, तो अगले 24 घंटों में रिवॉर्ड आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.
P4TQZD8LW7RB1JXF, 6KQ9R7P2ZM3YDHGX, N5V6RM3HBZFCP1XK, 2YV7BGTF3KH9PZCR, 8XTD5NYQFZ1PV3M6
W1KG78CR4B6FTJXZ, L9PZVCT7WY3XBH4K, QJRV3W7KHG5X1YB9, 4G17ZK6W8NYXF2RT