25 Apr 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल गेम है. इस गेम को टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी ज्यादा लोग खेलते हैं. इसे लो बजट स्मार्टफोन्स में भी खेला जा सकता है.
अगर आपने इस गेम को खेला होगा, तो आपको मालूम होगा कि इसमें कई इन-गेम रिवॉर्ड्स मिलते हैं. इन रिवॉर्ड्स की मदद से आप दूसरे प्लेयर्स से आसानी से जीत सकते हैं.
गेम में वेपन, गन स्किन, ग्लू वॉल, इमोट्स और कई दूसरे इन-गेम प्रोडक्ट्स मिलते हैं. इन्हें खरीदने के लिए डामयंड का इस्तेमाल करना होता है.
डायमंड इस गेम की करेंसी है, जिसे आप असली पैसों से खरीद सकते हैं. हालांकि, आप चाहें, तो गेम में रिडीम कोड का इस्तेमाल करके भी इन प्रोडक्ट्स को हासिल कर सकते हैं.
डेवलपर्स हर रोज रिडीम कोड रिलीज करते हैं. ये कोड्स रीजन और टाइम स्पेसिफिक होते हैं. इन्हें सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले reward.ff.garena.com पर जाना होगा. यहां आपको अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा.
अब आपको अपना कोड एंटर करना होगा. अगर कोड सही रहा, तो आपके अकाउंट में रिवॉर्ड अगले 24 घंटे में क्रेडिट हो जाएगा.
FYHR56YR56G5R6FT, FGJ487XE6GDRT9G3, FNYJ8X55GRTHY14G, FR6YHR67HY5TRY43, FH87KJHG19EMBRF3
FHY645TR2Q34GDR3, FHY5R6Y5R6GYDFCY, F98J1G4E8FE27ERA, F6UJHB49S1GVTEGR, F6HJXUYT2I1DRFRY