02 May 2024
Free Fire Max एक पॉपुलर रॉयल बैटल मोबाइल गेम है. फ्री फायर के बैन होने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ी है और लोग इसे खेलना पसंद करते हैं.
आसान गेम प्ले और अच्छे ग्राफिक्स की वजह से इसे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी पसंद किया जाता है. ये गेम लो स्पेक्स वाले डिवाइसेस पर भी चल जाता है.
गेम में कई गुडीज मिलती हैं, जिन्हें हासिल करके आप गेम को आसानी से जीत सकते हैं. हालांकि, इन गुडीज को आपको खरीदना होता है.
फ्री फायर मैक्स में गन स्किन, वेपन और दूसरी इन-गेम गुडीज के लिए डायमंड खर्च होता है. ये इन-गेम करेंसी है, जो असली पैसों से खरीदी जाती है.
बहुत से लोग इन गुडीज के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए Redeem Codes सबसे आसान तरीका है, जिससे ये फ्री में इन गुडीज को हासिल कर पाएंगे.
12 डिजिट की इन गुडीज को आपको रिडीम करना होगा. इसके लिए आपको reward.ff.garena.com पर जाकर अपने आधिकारिक अकाउंट से लॉगइन करना होगा.
इसके बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड्स पेस्ट करने होंगे और OK पर क्लिक करना होगा. अगर आपका कोड सही रहा, तो 24 घंटे में रिवॉर्ड क्रेडिट हो जाएगा.
2E4C7V0B5N6M1Z8, I2O3A4S5D62F7G8, U9Y0ST1R2E3W4Q5, H6J7K8L9Z1X2SC3, M4N5B6SV7F8G9H0, P1OS2I3U4Y5T6W7, A8S9D0F1G2J3K4
ध्यान रहे कि रिडीम कोड्स को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी इन कोड्स को अपनी मार्केटिंग के लिए भी रिलीज करती है.