Free Fire Max में मिल रहा डायमंड, स्किन और बहुत कुछ, ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes

01 May 2024

Free Fire Max एक पॉपुलर मोबाइल गेम है. इस रॉयल बैटल गेम को टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. 

पॉपुलर है ये मोबाइल गेम 

इस गेम में कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से जीत सकते हैं. गेम में गन स्किन, ग्लू वॉल और कई दूसरी चीजें मिलती हैं. 

कई चीजें मिलती हैं 

हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स को डामयंड खर्च करना होता है, जो इन-गेम करेंसी है. इस करेंसी को खरीदने के लिए आपको असली पैसे खर्च करने होंगे. 

खर्च करने होते हैं डायमंड 

चूंकि हर कोई ग्लू वॉल, वेपन, गन स्किन और दूसरी चीजों के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकता, तो गेम डेवलपर्स रिडीम कोड रिलीज करते हैं. 

फ्री में कैसे मिलेगा? 

इन कोड्स का इस्तेमाल करके आप तमाम रिवॉर्ड्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. बता दें कि रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं और इ्न्हें सिर्फ एक बार ही यूज किया जा सकता है.

एक बार कर सकते हैं यूज

Redeem Codes को इस्तेमाल करने के लिए आपको रेडिम्प्शन वेबसाइट reward.ff.garena.com पर जाना होगा. यहां आपको अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा. 

कैसे कर सकते हैं रिडीम? 

इसके बाद आपको लेटेस्ट रिडीम कोड एंटर करना होगा और फिर Confirm पर क्लिक करना होगा. अगर आपका कोड सही होगा, तो अगले 24 घंटे में रिवॉर्ड मिल जाएगा.

24 घंटे में मिलेगा रिवॉर्ड 

FQ1QK3R7CF9B8L5F, FN4Y8Q6U5EDD61B3, FFE6C8G3X18N4S9H, FT3O823G5V1M43I2, FFL5D9Q81T7G2N0E

ये हैं लेटेस्ट कोड्स 

FA1P0HX2K9D7L34Y, FFC8H5E7Y0JDD4S1, FFM3FDDP1N9V2W7T6, FFB2M0A5U9O18R7F, F13X4N6Q3R8WUU2H

इन्हें भी कर सकते हैं ट्राई