18 Apr 2025
Free Fire Max में कई गुडीज मिलती हैं. इस पॉपुलर मोबाइल गेम में आपको गन स्किन, ग्लू वॉल, वेपन, पेट्स और इमोट्स जैसी गुडीज मिलती हैं.
इन गुडीज के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करना होगा. डायमंड इस गेम की करेंसी है, जो असली पैसों से आती है.
चूंकि सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं इसलिए वे Free Fire Max Redeem Code जैसे दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.
इन कोड्स को गेम डेवलपर्स रिलीज करते हैं, जिन्हें कोई भी प्लेयर इस्तेमाल कर सकता है. इस कोड्स को गेस्ट अकाउंट से रिडीम नहीं किया जा सकेगा.
FFSGT7KNFQ2X, GXFT7YNWTQSZ, FFYNC9V2FTNN, XF4SWKCH6KY4, FFDMNSW9KG2, FFNGY7PP2NWC
FFKSY7PQNWHG, FFNFSXTPVQZ9, FVTCQK2MFNSK, FFM4X2HQWCVK, FFMTYKQPFDZ9, FFPURTQPFDZ9
FFNRWTQPFDZ9, NPTF2FWSPXN9, RDNAFV2KX2CQ, FF6WN9QSFTHX, FF4MTXQPFDZ9, FFBYS2MQX9KM
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. यहां आपको लॉगइन करना होगा.
आप गूगल, फेसबुक या Apple ID के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट कोड्स को एंटर करके सबमिट करना होगा.
अगर कोड पहले यूज नहीं हुआ होगा, तो आप रिवॉर्ड मिल जाएगा. ध्यान रहे कि रिडीम कोड्स 24 घंटे में अकाउंट में क्रेडिट होते हैं.