'आपके बेटे ने रेप किया है...', लोगों को कैसे फंसा रहे हैं फ्रॉड, ना करें ये गलती

20 July 2024

लोगों को ठगनों के लिए साइबर फ्रॉड्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

फ्रॉड का नया तरीका 

हाल में ही ऐसा एक नया मामला सामने आया है. इसमें स्कैमर्स ने पाकिस्तान के नंबर से एक शख्स को वॉट्सऐप कॉल किया.

पाकिस्तानी नंबर से आ रही कॉल

स्कैमर ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया. इसके बाद उसने शख्स को बताया कि उनका लड़का एक रेप केस में अपने तीन दोस्तों के साथ पकड़ा गया है. 

खुद को बताया पुलिस अधिकारी

स्कैमर ने लड़के को पुलिस केस से बचाने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की. हालांकि, तमाम कोशिश के बाद भी स्कैमर्स उस शख्स को अपने जाल में फंसा नहीं पाए. 

40 हजार रुपये मांगे 

इस तरह के कॉल आपको भी आ सकते हैं या फिर आ चुके होंगे. इस तरह के मामलों में आपको बड़ी सावधानी दिखानी चाहिए. 

आप भी फंस सकते हैं 

अगर आप घबराएंगे, तो स्कैमर्स की जाल में फंस जाएंगे. फ्रॉड्स किसी अधिकारी की DP का इस्तेमाल करते हुए कॉल करते हैं, जिससे लोग फंस सके. 

ना करें ये गलतियां 

इसके बाद कुछ ऐसा माहौल बनाएंगे, जिससे घबराकर आप उनके जाल में फंस जाएंगे. ऐसे में आपको शांति से काम लेना होगा. 

जल्दबाजी में ना करें भूल 

अगर ऐसी कोई कॉल आती है, तो जल्दबाजी ना दिखाएं. गलती से भी स्कैमर्स को अपने कोई पर्सनल डिटेल ना दें. अपने बैंकिंग क्रेडेंशियल्स और OTP शेयर ना करें. 

कोई भी डिटेल शेयर ना करें 

इसके अलावा आप WhatsApp पर एक सेटिंग ऑन करके इस तरह की फर्जी कॉल्स से बच सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. 

ऑन करें ये सेटिंग 

यहां आपको Privacy पर जाना होगा. जहां आपको Calls के विकल्प Silence Unknow Calls का ऑप्शन मिलेगा. इस टॉगल को ऑन कर दें. 

बहुत आसान है तरीका 

इस फीचर के ऑन होने की वजह से आपके नंबर पर आने वाली अनजान वॉट्सऐप कॉल साइलेंट रहेंगी. आपको सिर्फ कॉन्टैक्ट से आने वाली कॉल्स की जानकारी मिलेगी.

अनजान कॉल्स से रहेंगे सुरक्षित 

इसके अलावा अगर +91 के बजाय किसी भी दूसरे कोड से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आती है, तो पहली नजर में उसे स्कैम ही समझिए. हो सकते तो जवाब ना दीजिए. 

नंबर पर दें ध्यान

इस तरह की कॉल्स को हमेशा आपको रिपोर्ट करना चाहिए. आप Chakshu पोर्टल पर इसकी शिकायत और वॉट्सऐप पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं. 

जरूर करें शिकायत