Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
Fossil Gen 6 की कीमत भारत में 23,995 रुपये से लेकर 24,995 रुपये तक रखी गई है.
ग्राहक इसे 27 सितंबर से फॉसिल इंडिया ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.
इस नई स्मार्टवॉच में 416 x 416 पिक्सल के साथ 1.28-इंच स्क्रीन दी गई है.
इसे 42mm और 44mm वाले दो साइज ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस वॉच में Snapdragon Wear 4100 Plus प्रोसेसर मौजूद है.
इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है.
इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है.