By: Aajtak.in
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं AI बॉट्स की भी इन दिनों चर्चा हो रही है.
ऐसे में कई यूजर्स बॉट्स की मदद से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीरें बनवा रहे हैं. ये तस्वीरें अपने आप में खास हैं क्योंकि इन्हें बॉट्स अपनी इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट कर रहे हैं.
Midjourney और दूसरे AI बॉट्स इन दिनों खबरों में हैं. इसकी वजह इनकी बनाई तस्वीरें हैं. कई बार ये तस्वीरें इतनी रियलिस्टिक होती हैं कि लोग इन्हें सच मान बैठते हैं.
पिछले दिनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप की भी तस्वीरें वायरल हुई थी. ट्रंप की तस्वीरों को लोग सच मान बैठे थे और उनकी गिरफ्तारी की अफवाह तक उड़ी थी.
वहीं एलॉन मस्क और मार्क जकरबर्ग की भी तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें मार्क जकरबर्ग के रैम्प वॉक की हैं. जिसमें उन्हें किसी फैशन शो में वॉक करते हुए दिखाया गया है.
खैर बात करें इमरान खान की तस्वीरों की तो किसी यूजर ने पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ते इमरान खान की तस्वीर बनवाई हैं.
इसमें कुछ तस्वीरें कार्टून के फॉर्मेट में हैं, तो कुछ में इमरान खान का फेस साफ नहीं दिख रहा है. कई बार AI की बनाई तस्वीरें उतनी अच्छी नहीं होती है, जितने की हम कल्पना करते हैं.
इसकी वजह हमारा दिया कमांड होता है. AI बॉट्स वैसी ही तस्वीर बनाते हैं, जैसा हम कमांड देते हैं. कई बार हमारे दिए कमांड बॉट्स को ठीक से समझ नहीं आते हैं.
इस स्थिति में तस्वीर वैसी नहीं बन पाती, जैसी की हमें उम्मीद होती है. हम अपने कमांड को जितना बेहतर तरीके से एक्सप्लेन कर सकेंगे, तस्वीर उतनी बेहतर बनेगी.