04 March 2024
Flipkart UPI सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है. ईकॉमर्स दिग्गज प्लेटफॉर्म ने न्यू पेमेंट सर्विस के लिए Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है.
Flipkart UPI, Paytm, Amazon pay और PhonePe, Google Pay जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर देगा. अभी लिमिटेड टाइम के लिए 10 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Flipkart UPI की मदद से यूजर्स अब मर्चेंट QR Code, Electricity Bills और Mobile Recharge कर सकेंगे. साथ ही Flipkart ऐप की मदद से रुपये भी ट्रांसफर कर सकेंगे.
Flipkart UPI ने ऐसे समय एंट्री की है, जब Paytm Bank को रेगुरेट्री संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Flipkart इस मौके को भुनाना चाहता है.
Paytm Bank पर RBI ने फैसला लिया और 15 मार्च तक की डेडलाइन तय की है. इससे पहले यूजर्स वॉलेट और Fastag आदि की सेटेलमेंट कर सकते हैं. हालांकि 15 मार्च के बाद बैलेंस रहने तक यह काम करेगा.
Flipkart UPI को Android और iOS प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए जारी किया है. यह सर्विस Flipkart app पर ही मिल जाएगी. इसके लिए अलग से App इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं.
Flipkart App पर अगर Flipkart UPI का फीचर नहीं दिख रहा है, तो हम सलाह देते हैं कि एक बार अपने ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट कर लें.
ऐप ओपेन करने के बाद यूजर्स को नीचे एक बैनर मिलेगा, उस पर क्लिक करके, पहले साइनअप करना होगा. इसके बाद यूजर्स को Flipkart पर ‘Scan & Pay’ मिलेगा.
Flipkart एक SMS के जरिए बैंक डिटेल्स को वेरिफाई करता है. इसके बाद Flipkart UPI एक्टिवेट हो जाएगा. बिल्स आदि पेमेंट करने के लिए Flipkart UPI, Credit Cards और Debit Card का इस्तेमाल कर सकेंगे.