Flipkart Sale का ऐलान, सस्ते में खरीद सकते हैं AC-कूलर

16 Apr 2025

Flipkart Super Cooling Days की आज से शुरुआत हो गई है. 16 अप्रैल से शुरू हुई ये सेल 24 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर है. 

कब से कब तक चलेगी सेल? 

आप इस सेल का फायदा उठाकर ना सिर्फ AC और कूलर को सस्ते में खरीद सकते हैं. बल्कि टीवी और दूसरे होम अप्लायंस पर भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. 

कई प्रोडक्ट्स पर है डिस्काउंट 

सेल में आपको Llyod AC पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. आप 30 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर ब्रांड के स्प्लिट AC को खरीद पाएंगे. 

AC पर मिल रहा डिस्काउंट 

वहीं Thomson के टीवी, कूलर, वॉशिंग मशीन और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी 4199 रुपये की शुरुआती कीमत पर कूलर बेच रही है. 

Thomson दे रहा ऑफर 

वहीं टीवी की शुरुआत 5,999 रुपये से हो जाती है, जबकि 4,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप कंपनी की वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. 

टीवी और वॉशिंग मशीन पर डील

Flipkart ने अपने बैनर पर लिखा है कि प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिर्फ 4 घंटे में AC डिलीवर कर रही है. 

कितना मिलेगा डिस्काउंट? 

आप IFB का 1.5 टन का 3 स्टार AC सिर्फ 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. 

AC पर बंपर डिस्काउंट 

सिर्फ AC और कूलर ही नहीं बल्कि आप वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और पंखे तक को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ये ऑफर्स 24 अप्रैल तक मिलेंगे.

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी है ऑफर

सैमसंग का 653 लीटर का रेफ्रिजरेटर आप सिर्फ 64,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Aquaguard का वाटर प्यूरीफायर 22,199 रुपये में मिल रहा है.

एक्सचेंज ऑफर भी है