Flipkart Summer Sale शुरू, AC से कूलर्स तक, मिल रहा बंपर ऑफर 

10 April 2025

Credit: GettyImages

Flipkart Summer Sale की शुरुआत हो चुकी है, जो 13 अप्रैल तक चलेगी. सेल के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार कर लिया है. 

Flipkart Sale की शुरुआत

Credit: GettyImages

Flipkart Summer Sale के पेज पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इस सेल के दौरान, AC, कूलर, फैन और मोबाइल तक पर डील्स मिल रही है. 

Flipkart पर डील्स 

Credit: Reuters

Flipkart Summer Sale के दौरान Air Coolers को लिस्टेड किया है. यहां अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में ढेरों कूलर्स मौजूद हैं.

कूलर्स भी लिस्टेड

Credit: Reuters

Flipkart Summer Sale के दौरान कूलर की एक बड़ी रेंज नजर आई है. यहां पर रूम कूलर्स से लेकर टावर और विंडोज कूलर तक मौजूद हैं. 

कूलर की बड़ी रेंज 

Credit: Reuters

Flipkart Summer Sale के दौरान AC भी लिस्टेड हैं. यहां AC की हर रेंज शामिल है. यहां पर आप विंडो या Split AC को खरीद सकेंगे. 

AC भी मौजूद 

Credit: Reuters

Flipkart Summer Sale के दौरान आप 5 Star AC को खरीद सकते हैं. BEE की 5 Star रेटिंग पावर सेविंग को दिखाती है. हालांकि इनकी कीमत ज्यादा होती है.

5 Star AC भी मौजूद 

Credit: GettyImages

Flipkart Summer Sale के दौरान फ्रीज भी लिस्टेड किए हैं. इस सेल के दौरान आपको 8990 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्रीज मिल जाएंगे. यहां सभी लीटर्स साइज के फ्रीज मिल रहे हैं. 

सेल में फ्रीज भी लिस्टेड

Credit: GettyImages

Flipkart Summer Sale के दौरान चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 10 परसेंट का डिस्काउंट लिस्टेड किया है. 

ये बैंक दे रहे ऑफर

Credit: Reuters

Flipkart Summer Sale ब्रांडिंग के साथ स्मार्टफोन को भी लिस्टेड किया है. यहां स्मार्टफोन पर अच्छी डील्स मिल रही है. 

स्मार्टफोन पर भी डील्स 

Credit: Reuters