20 Mar 2024
सर्दी जा रही है और जल्द ही तेज धूप और गर्मी का मौसम आ जाएगा. इस मौसम के आने से पहले ही आपको गर्मी से राहत की तैयारी कर लेनी चाहिए.
हम बात कर रहे हैं AC यानी एयर कंडीशनर की. बहुत से लोगों की तरह अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं, तो ये अच्छा मौका हो सकता है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Summer Festival Days Sale चल रही है, जिसमें विभिन्न प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.
सेल में 10 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट SBI कार्ड होल्डर्स को मिलेगा. 17 मार्च से शुरू हुई ये सेल 23 मार्च तक चलेगी, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है, तो आप AC खरीद सकते हैं. Llyod का 0.8 टच का स्प्लिट AC सेल में 26,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
Godrej का कन्वर्टिबल कूलिंग वाला 1 टन का AC 28,990 रुपये में मिल रहा है. ये स्प्लिट एसी 3 स्टार रेटिंग और एक्स्चेंज ऑफर के साथ आता है.
Voltas का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC 28,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
Blue Star का 0.9 टन क्षमता वाला 3 स्टार स्प्लिट AC 28,990 रुपये में मिलेगा. ये एक 5 इन 1 कन्वर्टिबल स्प्लिट एसी है.
MarQ का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार स्प्लिट AC सेल में 25,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर भी आपको डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.