23 April 2025
Credit: GettyImages
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक नई सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम Flipkart Sasa Lele होगा.
Credit: GettyImages
Flipkart ने इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. इसमें डबल क्रेजी टैग लाइन का इस्तेमाल किया है.
Credit: Reuters
ये सेल 2 मई से शुरू होने जा रही है. Plus और VIP मेंबर्स को इस सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा.
Credit: Reuters
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि कुछ शर्तों के साथ SBI Card पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
Credit: Reuters
Flipkart Sale के लिए तैयार किए गए पेज पर बताया है कि यह ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेंगी. यहां डबल डिस्काउंट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
Credit: Reuters
Flipkart की इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लैपटॉप्स आदि पर दमदार डील्स देखने को मिल सकती है.
Credit: Reuters
Flipkart पर डेडिकेटेड पेज बनाया है कि होम एप्लाइसेंस पर डिस्काउंट मिलेगा. यहां फर्नीचर और किचन आइटम को भी शामिल किया गया है.
Credit: Reuters
Flipkart प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इस सेल के दौरान AC पर दमदार डील्स और बेहतर डिस्काउंट दिया जा सकता है.
Credit: Reuters
Flipkart की यह सेल 2 मई से शुरू हो जाएगी, लेकिन यह कब खत्म होगी उसकी जानकारी अभी नहीं दी है .
Credit: Reuters