आ रही बड़ी Flipkart Sale, इस दिन से होगी शुरू, मिलेगा डबल डिस्काउंट 

23 April 2025

Credit: GettyImages

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक नई सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम Flipkart Sasa Lele होगा.

Flipkart पर एक नई सेल 

Credit: GettyImages

Flipkart ने इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. इसमें डबल क्रेजी टैग लाइन का इस्तेमाल किया है. 

Flipkart ने दी जानकारी 

Credit: Reuters

ये सेल 2 मई से शुरू होने जा रही है. Plus और VIP मेंबर्स को इस सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा.

इस तारीख से शुरू होगी सेल

Credit: Reuters

Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि कुछ शर्तों के साथ SBI Card पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. 

ये बैंक देगा डिस्काउंट 

Credit: Reuters

Flipkart Sale के लिए तैयार किए गए पेज पर बताया है कि यह ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेंगी. यहां डबल डिस्काउंट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. 

मिलेगा डबल डिस्काउंट 

Credit: Reuters

Flipkart की इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लैपटॉप्स आदि पर दमदार डील्स देखने को मिल सकती है. 

कई आइटम पर मिलेगा डिस्काउंट

Credit: Reuters

Flipkart पर डेडिकेटेड पेज बनाया है कि होम एप्लाइसेंस पर डिस्काउंट मिलेगा. यहां फर्नीचर और किचन आइटम को भी शामिल किया गया है. 

होम एप्लाइसेंस भी डील्स 

Credit: Reuters

Flipkart प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इस सेल के दौरान AC पर दमदार डील्स और बेहतर डिस्काउंट दिया जा सकता है.

AC पर भी मिलेगा डिस्काउंट

Credit: Reuters

Flipkart की यह सेल 2 मई से शुरू हो जाएगी, लेकिन यह कब खत्म होगी उसकी जानकारी अभी नहीं दी है . 

कब खत्म होगी सेल?

Credit: Reuters