14 Jan 2025
iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस वक्त साल का बेस्ट ऑफर मिल रहा है. शायद ये ऑफर आपको दोबारा दिवाली पर ही मिलेगा.
हम बात कर रहे हैं Flipkart Monumental Sale की, जिसमें iPhone 16 पर लगभग 16 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते थे, तो ये बेस्ट टाइम है. कंपनी ने iPhone 16 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.
फिलहाल ये स्मार्टफोन सेल में 67,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इसके अलावा आप 3500 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर हासिल कर सकते हैं.
इस डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन की कीमत घटकर 64,999 रुपये हो जाती है. आप एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं.
इन सभी ऑफर्स के बाद ये फोन इस वक्त एक बेस्ट डील है. हालांकि, कलर के हिसाब से स्मार्टफोन की कीमत बदल सकती है.
ये फोन 6.1-inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको ऐपल इंटेलिजेंस भी मिलेगी.
ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन पांच कलर ऑप्शन में आता है.
इसमें एक्शन बटन और कैप्चर बटन भी दी गई है, जो इससे पहले सिर्फ प्रो मॉडल में मिलती थी. फोन का डिजाइन भी नया है, जो इसे पुराने मॉडल्स से अलग करता है.