TV unsplash

Flipkart Sale से सस्ते में खरीद पाएंगे Smart TV, 7 हजार से कम है कीमत

AT SVG latest 1

24 Sep 2024

TV unsplash new

Flipkart Big Billion Day Sale जल्द ही शुरू होने वाली है. इस सेल की शुरुआत 27 सितंबर से होगी, जिसमें आपको कई खास ऑफर्स मिलेंगे. 

जल्द शुरू होगी सेल

Credit: Unsplash

TV unsplash new 7

Flipkart Plus मेंबर्स को सेल का एक्सेस 26 सितंबर से ही मिल जाएगा. अगर आप एक बजट TV की तालाश में हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.

एक दिन पहले कर पाएंगे एक्सेस

Credit: Unsplash

TV unsplash new 6

हम आपके लिए कुछ ऐसे टीवी का ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप सिर्फ 7000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सेल का इंतजार भी नहीं करना होगा.

7 हजार में Smart TV 

Credit: Unsplash

TV unsplash new 5

लिस्ट में हमने 32-inch के Smart TV को रखा है. इस लिस्ट में Kodak, Daiwa, MarQ और Coocaa जैसी ब्रांड्स के TV शामिल हैं.

कई ऑप्शन हैं शामिल 

Credit: Unsplash

TV unsplash new 4

Kodak का 32-inch वाला टीवी इस लिस्ट में आता है. इसमें 20W के स्पीकर मिलते हैं. ये टीवी Linux पर काम करता है यानी ये एक स्मार्ट टीवी है. 

कम कीमत में Smart TV

Credit: Unsplash

TV unsplash new 3

Daiwa Smart TV भी हमें इस बजट में मिल जाता है. इसमें Miracast और Apple एयरप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको HD Ready डिस्प्ले मिलेगा.

HD Ready स्क्रीन मिलेगी

Credit: Unsplash

TV unsplash 1

MarQ Coolita OS के साथ आता है. इसमें 24W के स्पीकर मिलते हैं. इस सस्ती टीवी पर भी आप YouTube और दूसरे ऐप्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. 

तमाम ऐप्स कर पाएंगे यूज

Credit: Unsplash

tv remote

Coocaa का Smart TV Dolby Audio और आई केयर टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें 300+ फ्री चैनल्स भी मिलेंगे. ये टीवी कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन है.

300+ फ्री चैनल्स देख पाएंगे 

Credit: Unsplash

TV LED unsplash

Thomson Alpha Smart TV को भी आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत 8,499 रुपये है, लेकिन सेल में ये आपको कम दाम में मिलेगा.मिलेंगे. ये टीवी कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन है.

इस पर भी कर सकते हैं विचार 

Credit: Unsplash