Samsung के फोन पर 20 हजार बचाने का मौका

ये होगी नई कीमत

28 Aug 2023

Aajtak.in

सैमसंग का भारत में काफी विशाल पोर्टफोलियो है. बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक, इसके कई स्मार्टफोन मौजूद हैं. आज हम सैमसंग के इस ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर 20 हजार रुपये सेव कर सकते हैं. 

Samsung के भारत में कई फोन

दरअसल, Flipkart पर  Month-End Mobiles Fest नाम की सेल 31 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन को अच्छे डिस्काउंट, ऑफर्स, डील आदि के साथ खरीद सकते हैं. 

Flipkart पर चल रही सेल

Samsung Galaxy Z Flip 5 को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया है और इस पर कुछ शर्तों के साथ 20 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस फोन को 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

 इस फोन पर डिस्काउंट 

Samsung Galaxy Z Flip 5 पर मिलने वाली दमदार डील्स को जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं. Samsung Galaxy Z Flip 5 में आपको डुअल स्क्रीन मिलती है. इसकी मेन स्क्रीन 6.7-inch का Dynamic AMOLED पैनल है.

Galaxy Z Flip 5 के फीचर्स 

सैमसंग के इस हैंडसेट में बाहर की तरफ मिलने वाली Samsung Galaxy Z Flip 4 की तुलना में बड़ी है. इसकी मदद से फोन को अनफोल्ड किए बिना ही कई काम सेकेंडरी स्क्रीन से किए जा सकेंगे, जो .4-inch का Super AMOLED डिस्प्ले है.

पसंद आ रही बड़ी स्क्रीन 

फोन में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 25W की वायर्ड चार्जिंग मिलती है. 

कैमरा सेटअप 

सैमसंग के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है. इसके साथ 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है. यह फोन Android 13 पर बेस्ड One UI पर काम करता है.

प्रोसेसर और रैम 

Samsung Galaxy Z Flip 5 पर फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसकी MRP 1,02,999 रुपये है, जबकि फ्लिपकार्ट की कीमत 99,999 रुपये है. HDFC बैंक के कार्ड से 8000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

क्या है डील 

इसमें एडिशनल एक्सचेंज बोनस को शामिल किया है, जिसके बाद यूजर्स को 12 हजार रुपये तक कम करने का मौका मिलेगा. ऐसे में यूजर्स इस हैंडसेट को 79,999 रुपये तक में खरीद सकते हैं.

एक्सचेंज को भी किया शामिल