Flipkart Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे iPhone और दूसरे डिवाइस

20 Nov 2024

नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. 

Flipkart पर चल रही सेल 

Credit: Reuters

इस प्लेटफॉर्म पर Mobile Bonanza Sale चल रही है. Flipkart Sale इस महीने की 15 तारीख को शुरू हुई थी, जो 21 नवंबर तक चलेगी. 

कब से कब तक चलेगी ये सेल? 

सेल में वीवो, सैमसंग, गूगल और दूसरे ब्रांड्स के फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. यहां से आप iPhone भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 

सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone

iPhone 15 को आप इस सेल से 57,749 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस पर 12,151 रुपये का डिस्काउंट है. 

iPhone 15 पर डिस्काउंट 

वहीं iPhone 16 को भी आप इस प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ये फोन 74,900 रुपये की कीमत पर बैंक डिस्काउंट के बाद मिल रहा है. 

iPhone 16 पर ऑफर  

सेल में Nothing Phone 2a पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन को आप 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. 

दूसरे फोन्स पर भी है डील 

सेल में Vivo T3 Lite 5G पर आकर्षक डिस्काउंट है. ये फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. 

10 हजार से कम में 5G फोन 

साथ ही आप Samsung A14 5G को डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके अलावा Poco X6 5G को आप 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

सेल से आप Redmi 13C 5G को 10,749 रुपये में खरीद सकेंगे. ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

Redmi 13C पर है ऑफर