ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही रिपब्लिक डे सेल का आज यानी 19 जनवरी को आखिरी दिन है. इस सेल में कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील मिल रही है.
ऐसी ही एक डील Apple iPhone 15 पर मिल रही है. Flipkart Sale में iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 66,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
ये स्मार्टफोन Flipkart Sale में 12,901 रुपये के डिस्काउंट पर लिस्ट है. इसके अलावा आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
फोन पर 2500 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद आप फोन को 64,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये iPhone 15 की अब तक की सबसे कम कीमत है. इस पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ ये फोन इस वक्त एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें आपको 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है.
iPhone 15 में आपको नॉच नहीं मिलता है. हैंडसेट 48MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा और 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
हैंडसेट A16 Bionic चिपसेट पर काम करता है, जो 6 कोर प्रोसेसर है. ये डिवाइस बेहतर बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के साथ आता है.
अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे, जिसे आप ज्यादा दिनों तक यूज कर पाएंगे.