Flipkart पर शुरू नई सेल, फोन समेत कई आइटम पर मिल रही छूट 

1 March 2024

Flipkart पर एक नई सेल की शुरुआत हुई है, अगर आप महीने की शुरुआत में कुछ खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सेल आपको सेविंग करने में मदद कर सकती है. 

Flipkart पर नई सेल 

Flipkart पर लाइव की गई इस सेल का नाम Big Bachat Sale है. 1 मार्च से शुरू होने वाली ये सेल 5 मार्च तक लाइव रहेगी. 

Big Bachat Sale के ऑफर 

Flipkart की इस सेल में आप घर की जरूरत का लगभग हर एक सामान खरीद सकते हैं. इसमें ग्रोसरी से लेकर स्मार्टफोन तक पर डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. 

जरूरत का पूरा सामान 

Flipkart की इस सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, कैशबैक और अच्छी डील्स मिल रही हैं. इस प्लेटफॉर्म पर Samsung से लेकर Redmi तक के हैंडसेट को सस्ते में खरीद सकते हैं.

स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट

Flipkart की इस सेल में स्मार्टफोन आदि खरीदने पर आप बैंक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. कई हैंडसेट पर मैक्सिमम 2500 रुपये का फायदा मिल रहा है. 

कई बैंक ऑफर्स लिस्टेड

हाल ही में REDMI 13C की कीमत में कटौती हुई थी और अब नई कीमत के साथ यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. इस पर बैंक ऑफर्स भी है. 

सस्ता नजर आया रेडमी फोन 

Flipkart की इस सेल में 200MP कैमरा वाले कई स्मार्टफोन पर बेहतर डील्स और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें REDMI Note 13 Pro+ 5G, Realme 11 Pro+ 5G जैसे कई नाम शामिल हैं. 

200MP कैमरे वाले फोन 

Flipkart के Big Bachat Poster बैनर पर कई डील्स लिस्टेड हैं. यहां पर यूजर्स लैपटॉप से लेकर टैबलेट आदि को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 

लैपटॉप और टैबलेट पर भी छूट 

Flipkart की इस सेल में कार असेसरीज जैसे डैशकैम, इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार चार्जर और अन्य आइटम को खरीद सकते हैं. यहां 70 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

Car असेसरीज पर भी डिस्काउंट