iPhone 16 पर सबसे बड़ी डील, Flipkart Sale में इतनी रह गई कीमत  

2 May 2025

Flipkart Sale शुरू हो चुकी है. इस सेल के दौरान iPhone लवर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर आया है.  लिस्टेड डिटेल्स में बताया कि लेटेस्ट iPhone 16 को 61,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

Flipkart Sale शुरू

Apple के ऑफिशियल पोर्टल पर iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79900 रुपये है. इस कीमत में 128GB वेरिएंट आता है. Flipkart Sale के दौरान 17,901 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है, 

iPhone 16 की कीमत 

Flipkart Sale पर लिस्टेड डील्स को जब हमने चेक किया तो देखा कि  iPhone 16 (128GB) की कीमत 65,999 रुपये कर दी है. एक्सचेंज के बाद मिलेगा ऑफर.  

क्या है शर्त?

पुराने मोबाइल को एक्सचेंज के बाद iPhone 16 (128GB) को 62,200 रुपये की कीमत में दिखाया है. चुनिंदा हैंडसेट पर 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बॉनस भी मिल जाएगा. 

एक्सचेंज के साथ फायदा 

iPhone 16 में 6.1 inch Super Retina XDR AMOLED डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield दी है. 

iPhone 16 का डिस्प्ले 

iPhone 16 के अंदर कंपनी ने A18 चिपसेट के साथ  5‑core GPU का यूज किया है. इस हैंडसेट में Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. 

iPhone 16 का प्रोसेसर 

iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल्स के लिए बटन भी दिया है. इससे आप फास्ट तरीके से फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं और टूल्स का यूज कर सकते हैं.

iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP Fusion का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP Ultra Wide है.

iPhone 16 का कैमरा

iPhone 16 के अंदर यूजर्स को ऑप्टीकल Zoom के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें .5X, 1X और 2X के ऑप्शन हैं. इसमें यूजर्स को नेक्स्ट जनरेशन Portraits के साथ फोकस और डेप्थ कंट्रोल मिलता है.  

मिलेंगे ऑप्टीकल जूम

iPhone 16 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें यूजर्स को कई नए फोटो और वीडियो मोड्स मिलेंगे.

सेल्फी कैमरा