8 May 2025
Flipkart Sale आज खत्म होने जा रही है, इस सेल के दौरान यूं तो कई डील्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं. यहां आपको iPhone 16 की डील बताने जा रहे हैं.
आपको iPhone 16 पर मिलने वाली डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस हैंडसेट पर 15 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है.
दरअसल, iPhone 16 को Flipkart Sale के दौरान 67,999 रुपये में लिस्टेड किया है. बैंक ऑफर्स आदि का फायदा उठाकर 2 हजार रुपये और कम किए जा सकते हैं.
iPhone 16 में कई अच्छे फीचर्स और AI सपोर्ट मिलता है. हाल ही में जारी किए गए लेटेस्ट अपडेट के बाद iPhone 16 में Apple Intelligence के फीचर्स मिलते हैं.
iPhone 16 में 6.1 inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें HDR10, Dolby Vision, 1000 nits ब्राइटनेस मिलती है.
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP और सेकेंडरी कैमरा 12MP का कैमरा मिलता है. 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का यूज किया है. इसमें Apple GPU (5-core graphics) मिलता है.
iPhone 16 में की अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें 3561mAh की बैटरी, 25W wireless चार्जिंग और वायर चार्जिंग भी मिलती है.
iPhone 16 में eSIM का सपोर्ट मिलता है. मोबाइल में eSIM का सेटअप करना आसान होता है. सिक्योरिटी के लिहाज से ये बेहतर फीचर है.