flipkart sale unsplash

Flipkart Republic Day Sale का ऐलान, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

AT SVG latest 1

09 Jan 2024 

flipkart Sale offers

नए साल के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ऐमेजॉन के बाद अब Flipkart ने भी सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 

Flipkart सेल का ऐलान 

flipkart office main 1570432292 749x421

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Flipkart Republic Day Sale जल्द ही शुरू होने वाली है. ये सेल 14 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेगी. 

कब से शुरू होगी सेल? 

flipkart logo

सेल में 10 परसेंट का एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा. सेल का एक्सेस एक दिन पहले Flipkart Plus मेंबर्स को मिल जाएगा. 

एक दिन पहले मिलेगा एक्सेस

Xiaomi Sale online Shopping

सेल में प्लस और VIP मेंबर्स के लिए Rush Hours सेल होगी. इसमें आपको स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी और दूसरे होम अप्लायंस पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे. 

सस्ते मिलेंगे तमाम प्रोडक्ट्स

online Shopping

Flipkart Sale की माइक्रो साइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई है. यहां कई ऑफर्स को टीज किया जा रहा है, जिसमें स्मार्टफोन्स की लिस्ट लंबी है. 

माइक्रो साइट हुई लाइव

iPhone 15 unpslah 3

फ्लिपकार्ट सेल से आप iPhone 15 को सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके डिस्काउंट प्राइस को अभी रिवील नहीं किया गया है. ऐसा ही ऑफर Samsung Galaxy S21 FE पर मिलेगा. 

iPhone 15 पर डिस्काउंट 

online shopping

इसके अलावा आप Google Pixel 7a को सस्ते में खरीद सकेंगे. Realme 11x 5G स्मार्टफोन भी सेल में डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा. 

दूसरे फोन्स पर भी है ऑफर

online shopping

आप Samsung Galaxy F14 और Realme C53 को भी सस्ते में खरीद सकेंगे. इन स्मार्टफोन्स की कीमतों का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. 

कम बजट में भी मिलेंगे ऑप्शन

online Shopping

इसके अलावा आप टीवी, लैपटॉप और दूसरे प्रोडक्ट्स को सस्ते में इस सेल से खरीद सकते हैं. मोबाइल ऐप पर सेल से जुड़ी बहुत सी डिटेल्स को लाइव कर दिया गया है.

मिलेंगे कई खास ऑफर्स