UPI की रेस में शामिल हुआ Flipkart, Google Pay को देगा टक्कर

27  Jun 2024

Flipkart ने अपने UPI पेमेंट ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस ऐप को Super.money नाम दिया है.

नया ऐप हुआ लॉन्च

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप UPI के जरिए मोबाइल पेमेंट कर सकते हैं. इसका बीटा वर्जन अभी Google Play Store पर उपलब्ध है.

बीटा वर्जन में है ऐप 

रिपोर्ट्स की मानें तो Super.money के स्पोकपर्सन ने कहा, 'ये ऐप लोगों के फाइनेंस सर्विसेस के यूज करने के तरीके को बदलेगा. इसमें हर ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे.'

क्या है कंपनी का कहना? 

उन्होंने बताया, 'Super.money की टीम आने वाले हफ्तों में कंज्यूमर्स से फीडबैक लेगी और इस ऐप को बेहतर करती रहेगी.'

यूजर्स से लेंगे फीडबैक 

Flipkart ने ये ऐलान PhonePe से अलग होने के दो साल बाद किया है. बता दें कि Flipkart ने साल 2016 में PhonePe का अधिग्रहण किया था.

PhonePe से अलग हुई राह 

साल 2022 में दोनों कंपनियां अलग हो गई थी. हालांकि,  Walmart अभी भी Flipkart और PhonePe की पैरेंट कंपनी है.

पैरेंट कंपनी एक ही है 

Super.Money ऐप अभी बीटा वर्जन में है. Google Play Store पर कंपनी ने डिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'कोई बेकार के रिवॉर्ड नहीं, सिर्फ असली कैशबैक.'

मिलेगा कैशबैक

कंपनी का कहना है कि दूसरे ऐप्स की तरह वे बेकार के कूपन, स्क्रैच कार्ड और कॉइन्स ऑफर नहीं करेंगे.

नहीं देंगे फालतू के स्क्रैच कार्ड 

ऐप की लिस्टिंग से साफ है कि ये प्रीअप्रूव्ड क्रेडिट ऑफर अपने लेडिंग पार्टनर्स की मदद से देंगे. यूजर्स इसकी मदद से FD भी ओपन कर सकेंगे.

कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी