Flipkart समय-समय पर कंज्यूमर्स को कुछ खास ऑफर्स देता रहता है. कंपनी फिलहाल वैलेंटाइन डे के मौके पर फ्री टिकट ऑफर कर रही है.
Pic Credit: urf7i/instagramइन फ्री टिकट्स को हासिल करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
ये ऑफर सभी प्रोडक्ट्स पर नहीं है बल्कि इसका बेनिफिट चुनिंदा ब्यूटी, पर्सनल केयर और चॉकलेट प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramफ्री टिकट के लिए यूजर्स को कम से कम 800 रुपये का प्रोडक्ट खरीदना होगा. ऑफर 14 फरवरी तक के लिए है.
इसका फायदा सोमवार से गुरुवार तक सभी शो और शुरुवार से रविवार तक दोपहर के शो पर मिलेगा.
ऑर्डर के बाद यूजर्स को डिलिवरी वाउचर मिलेगा. कूपन स्क्रैच करना होगा और http://www.flipkartmovies.rewardzpromo.com/ पर जाना होगा.
यहां आपको अपनी सभी डिटेल्स एंटर करनी होंगी और वेरिफिकेशन के सबमिट करना होगा. वेरिफिकेशन के लिए आपको OTP मिलेगा.
इसके बाद आप अपने लिए मूवी टिकट बुक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप अलगे 48 घंटे के लिए ही शो बुक कर पाएंगे.
बुकिंग के बाद आपको शो शुरू होने से 24 घंटे पहले टिकट मिल जाएगा. इन कूपन को आप 30 अप्रैल तक यूज कर सकते हैं.