15 April 2024
iPhone 15 एक लेटेस्ट हैंडसेट है, जो iPhone 14 के कंपेयर कई अपग्रेड्स के साथ आता है. अब iPhone 15 पर 14 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
दरअसल, Flipkart Mega Savings Sale की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल 15 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान iPhone 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है.
Flipkart Mega Savings Sale में कई बैंक ऑफर्स लिस्टेड हैं. यहां HDFC बैंक समेत कुछ बैंक 10 पर्सेंट तक का इंस्टैंट कैशबैक दे रहे हैं.
iPhone 15 खरीदने के लिए अगर आप अपना पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर उसका भी ऑप्शन हैं. अच्छी कंडिशन का फोन पर बेहतर डिस्काउंट मिलेगा.
iPhone 15 पर फ्लिपकार्ट को 65,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 79,990 रुपये है. ऐसे में यह हैंडसेट करीब 15 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है, जो Super Retina XDR OLED पैनल है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट लगाया है. यह हैंडसेट iOS 17 के साथ आता है.इसमें स्टोरेज के चार ऑप्शन हैं.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है.इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा है.
iPhone 15 में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों की सुविधा मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, इसमें 3349mAh की बैटरी है, जो नॉन रिमूवेबल है.