Flipkart देगा यूजर्स को झटका, ऑर्डर कैंसिल करने पर देना होगा चार्ज!

11 Dec 2024

ऑनलाइन शॉपिंग कई लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर सामान खरीदना और उन्हें वापस करना आसान होता है. 

ऑनलाइन शॉपिंग होगी महंगी? 

हालांकि, Flipkart इसमें परिवर्तन कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी चुनिंदा सामानों पर कैंसिलेशन चार्ज या फीस लगा सकती है.

Flipkart करेगा बदलाव 

इस बारे में अभी तक Flipkart ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एक टिप्स्टर ने X पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

शेयर हुआ है एक स्क्रीनशॉट 

टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो एक निश्चित वक्त के बाद ऑर्डर कैंसिल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा. ये चार्ज कुछ प्रोडक्ट्स पर लगेगा. 

देना होगा कैंसिलेशन चार्ज 

स्क्रीनशॉट की मानें, तो यूजर्स को ऑर्डर कैंसिल करने पर 20 रुपये का चार्ज देना होगा. ये फीस एक निश्चित वक्त के बाद ऑर्डर कैंसिल करने पर देनी होगी.

कितनी फीस लगेगी? 

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही कस्टमर्स को ऑर्डर कैंसिल करने के स्पेसिफिक विंडो की जानकारी दे सकती है.

निश्चित वक्त के बाद लगेगा चार्ज

इस बारे में फ्लिपकार्ट ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि कंपनी ये बदलाव फ्रॉड को रोकने और सेलर्स का नुकसान कम करने के लिए ले रही है. 

क्यों कर रही कंपनी ऐसा? 

उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ दिनों से इस पूरे मामले को साफ कर सकती है. प्लेटफॉर्म कैंसिलेशन फीस की जानकारी दे सकता है.

नहीं हुआ कोई ऐलान

ऐसे ही चार्ज की बात Myntra के लिए भी कही गई थी. एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी ने ऐसे चार्ज लगाने से इनकार किया है.

Myntra का नाम भी आया